श्री हरदीप एस. पुरी ने गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से मुलाकात की

0

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस व आवास और शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप एस. पुरी ने आज नई दिल्ली में गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से मुलाकात की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001S6SP.jpg

श्री हरदीप एस. पुरी ने गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली से मुलाकात की

इन दोनों के बीच पूरे तेल और गैस इकोसिस्टम में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। यह चर्चा  उपयोगी और आकर्षक रही। दोनों पक्षों ने भारत और गुयाना के बीच मौजूद समन्वयों का उल्लेख किया।

इसके अलावा दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय ऊर्जा साझेदारी में हालिया घटनाक्रमों को भी रेखांकित किया। इनमें 31, अक्टूबर 2022 को अबू धाबी में एडीआईपीईसी- 2022 के दौरान गुयाना के प्राकृतिक संसाधन मंत्री श्री विक्रम भरत के साथ श्री हरदीप पुरी की बैठक और अगस्त, 2022 में गुयाना में ऊर्जा से जुड़ी भारत की सार्वजनिक क्षेत्र कंपनियों (पीएसयू) की यात्रा शामिल हैं।

दोनों नेताओं ने पूरे तेल और गैस क्षेत्र में सीधे सरकार से सरकार के बीच सहयोग पर अपनी सहमति व्यक्त की। इनमें लंबी अवधि की ऑफटेक में बढ़ोतरी, गुयाना में अन्वेषण व उत्पादन गतिविधियों में भागीदारी, मिडस्ट्रीम व डाउनस्ट्रीम के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग और क्षमता निर्माण शामिल हैं।

दोनों नेताओं ने इन चर्चाओं को आगे बढ़ाने के लिए दो तकनीकी टीमों को गठित करने पर अपनी सहमति व्यक्त की। फरवरी, 2023 में गुयाना के उपराष्ट्रपति श्री भरत जगदेव की भारत यात्रा के दौरान आगामी सहयोग की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा।

इन नेताओं की उपस्थिति में गुयाना पावर व गैस इंक (गुयाना सरकार की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी) और इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (ईआईएल) के बीच एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। यह अनुबंध गुयाना में एकीकृत एनजीएल संयंत्र और 300 मेगावाट सीसीजीटी विद्युत संयंत्र परियोजना के संबंध में परामर्श सेवाएं प्रदान करने के लिए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.