बिहार के दरभंगा जिले में सोशल मीडिया सेवाओं को 30 जुलाई शाम चार बजे तक के लिए किया गया स्थगित
नई दिल्ली, 28 जुलाई। बिहार के दरभंगा जिले में सोशल मीडिया सेवाओं को गुरुवार शाम से 30 जुलाई शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। इस अवधि के दौरान व्हाट्सएप, टेलीग्राम फेसबुक और यू-ट्यूब पर अपलोड सोशल मीडिया नेटवर्क सेवाएं स्थगित रहेंगी। दरभंगा जिले में कुछ दिन पहले सांप्रदायिक झड़प की घटनाओं को देखते हुए और जिला पुलिस की ओर से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। जिला पुलिस ने गृह विभाग को भेजी गयी सूचनाओं में कहा था कि असामाजिक तत्व सोशल मीडिया का उपयोग करके भ्रामक सूचनाओं का प्रसार कर सकते हैं, जिससे क्षेत्र में अशांति फैलने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है। इधर, आगामी मुहर्रम के जुलूस को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है। कई स्थानों पर पुलिस बलों की तैनाती बढ़ा दी गयी है।