उत्तराखंड में आज बीजेपी, कांग्रेस और बसपा तीनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारक की होगी जनसभा

0

देहरादून, 13अप्रैल। उत्तराखंड में चुनाव का पारा शनिवार को सुपर 13 हो गया। बीजेपी, कांग्रेस और बसपा तीनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारक शनिवार 13 अप्रैल को उत्तराखंड आ रहे हैं। बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय उत्तराखंड के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं। कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा और बसपा सुप्रीमो मायावती भी उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगी।

यूपी सीएम योगी शनिवार को हल्द्वानी में बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जनसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है।

योगी आदित्यनाथ की जनसभा को सुनने के लिए नैनीताल जिले के साथ-साथ उधम सिंह नगर और अल्मोड़ा जनपद से भी लोग पहुंचेंगे। मौसम को देखते हुए पंडाल को वाटरप्रूफ बनाया गया है।

उधर, कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी शनिवार को उत्तराखंड के चुनावी दौरे पर आ रही हैं। प्रियंका गांधी रामनगर और रुड़की में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए जनसभा को संबोधित करेंगी।

वो पहले कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल और इसके बाद रुड़की में हरिद्वार से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के समर्थन में जनसभा करेंगी।

इसके अलावा बसपा सुप्रीमो मायावती भी शनिवार को उत्तराखंड आ रही हैं। वो हरिद्वार से बसपा प्रत्याशी जमील अहमद कासमी के समर्थन में जनसभा करेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.