खुल गए, बद्रीनाथ धाम के कपाट, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु, जमकर हो रही बर्फबारी

0

देहरादून , 29अप्रैल।उत्तराखंड में स्थित बाबा बद्रीनाथ के कपाट आज सुबह 7:10 मिनट पर खुल गए. चार धाम यात्रा के चारों धामों के कपाट अब खुल चुके हैं. पहले यमोत्री-गंगोत्री फिर केदारनाथ और अब बद्रीनाथ धाम के कपाट भी भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. बाबा बद्री के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु एक दिन पहले यानि बुधवार को ही धाम पहुंच गए. सभी भक्तों में बेहद उत्साह देखा गया और सभी बदरी विशाल के कपाट खुलने के साक्षी बनकर बेहद खुश नजर आए. वहीं पूरे मंदिर को लगभग 15 कुंतल फूलों से सजाया गया है.

कपाट खुलते ही सबसे पहले बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी ने मंदिर परिसर में प्रवेश किया. इसके साथ ही दक्षिण द्वार से कुबेर जी की डोली भी मंदिर परिसर में पहुंची. उधर दूसरी तरफ बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी कपाट खुलने का इन्तजार कर रहे थे. जैसे ही कपाट खुला श्रद्धालुओं का हुजूम दर्शन को उमड़ पड़ा. बता दें कि पिछली बार की तरह इस बार भी बद्रीनाथ के कपाट खुलने के समय भगवान की पहली आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाम से की जाएगी. वहीं बद्रीनाथ में इस समय बर्फबारी और बारिश हो रही है. बावजूद इसके भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं है.

बता दें कि चार धाम यात्रा शुरू हो चुकी है. 22 अप्रैल से यात्रा की शुरूआत हो गई थी. इस दिन यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए थे, जिसके बाद 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए, और आज भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट पूजा अर्चना और पूरे विधी विधान के साथ खोले गए . इस दौरान मंदिर को दुल्हन की तरह फूलों से सजाया गया है. जो देखने में बेहद मनमोहक और खूबसूरत लग रहा है.

बता दें कि 2022 में 19 दिंसबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हो गए थे और इसी के ही साथ चारधाम यात्रा भी खत्म हो गई थी. वहीं पिछले साल 17 लाख 60 हजार 646 श्रद्धालुओं ने बाबा बद्री विशाल के दर्शन किए थे. हर साल चार धाम यात्रा गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने से शुरू होती है और बाबा बद्री के कपाट बंद होने के साथ ही यात्रा समाप्त हो जाती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.