संसद में सरकार बोली- चीन का अवैध कब्जा स्वीकार नहीं

0

नई दिल्ली,22 मार्च। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को संसद में बताया कि भारत को चीन के दो नए काउंटी (कस्बे) बनाने की जानकारी मिली है, जिसका कुछ हिस्सा लद्दाख में आता है। सरकार ने कहा कि इसका डिप्लोमैटिक तरीके से कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है।

चीन की काउंटी भारत में नगरपालिका जैसी

  • लद्दाख के करीब शिनजियान में होतान इलाके में 2 नई काउंटी बनाई गई हैं।
  • चीन में काउंटी एक प्रशासनिक इकाई है। इसे ‘श्येन’ कहा जाता है।
  • काउंटी नगर पालिकाओं के नीचे की यूनिट है, इसे कस्बा कहा जा सकता है।
  • किसी काउंटी में ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र आ सकते हैं।

चीन ने दिसंबर में दो नई काउंटी बनाने का ऐलान किया था

चीन ने पिछले साल दिसंबर में होतान प्रांत में दो नई काउंटी हेआन और हेकांग बनाने का ऐलान किया था। तब भारत ने साफ-साफ कहा था इन काउंटियों में मौजूद कुछ इलाके भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का हिस्सा हैं और चीन का दावा पूरी तरह से अवैध है।

मंत्री बोले- सीमा के करीब इन्फ्रास्ट्रक्चर पर फोकस

विदेश मंत्रालय से पूछा गया था कि क्या ‘सरकार को होतान प्रांत में चीन के दो काउंटी बनाने की जानकारी है, जिनमें लद्दाख से जुड़े भारतीय इलाके भी शामिल हैं? अगर हां तो सरकार ने इस मुद्दे का हल निकालने के लिए क्या रणनीतिक और कूटनीतिक उपाय किए हैं?’

इसके जवाब में विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि भारत सरकार को इसकी जानकारी है। सरकार यह जानती है कि चीन सीमा के नजदीक बुनियादी ढांचे का विकास कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.