प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में संसद परिसर में आज भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की हुई बैठक

0

नई दिल्ली, 8अगस्त। नई दिल्ली में आज संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों से कहा है कि वे कल से भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और वोटबैंक की राजनीति के विरुद्ध देशव्यापी अभियान शुरू करें। उन्‍होंने कहा कि 14 अगस्‍त को विभाजन-विभीषिका दिवस मनाया जाएगा और 15 अगस्‍त को हर घर तिरंगा अभियान चलेगा।संसदीय कार्य राज्‍यमंत्री ने संसद में विपक्षी दलों की ओर से अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाये जाने पर भी प्रश्‍न उठाया। उन्‍होंने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि सरकार के पास संख्‍या बल पूरा है और वह बहुमत साबित करेगी।

बैठक में भाजपा अध्‍यक्ष जे पी नड्डा और जितेन्‍द्र सिंह, डॉ0 एस जयशंकर, धर्मेन्‍द्र प्रधान सहित अनेक केंद्रीय मंत्रियों ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.