बीजेपी के लोग जिसे भ्रष्ट कहते थे, उसी को महाराष्ट्र में मंत्री बनाया- लालू यादव

0

नई दिल्ली, 6जुलाई। आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को दिल्ली में मेडिकल चेकअप के लिए पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कई मुद्दों पर पत्रकारों से बातचीत की.विपक्षी एकता पर लालू यादव ने कहा कि 17 दलों के लोग एकजुट हो रहे हैं. बीजेपी वाले जो बोल रहे हैं बोलने दीजिए. अगले लोकसभा चुनाव में उनका सफाया हो जाएगा. महाराष्ट्र में एनसीपी के विवाद पर उन्होंने कहा कि शरद पवार एक मजबूत नेता हैं, लेकिन यह सब उनके भतीजे (अजित पवार) का काम है. शरद पवार के लिए अजित पवार की “रिटायरमेंट” वाली टिप्पणी पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का कहना है, क्या वह सिर्फ कहने से रिटायर हो जाएंगे? राजनीति में क्या कोई बूढ़ा आदमी कभी रिटायर होता है? राजनीति में कोई रिटायरमेंट नहीं होता. लालू ने कहा कि अभी सभी ने देखा कि बीजेपी के लोग जिसे भ्रष्ट कहते थे, उसी को महाराष्ट्र में मंत्री बनाया गया.

जब विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री के चेहरे और राहुल गांधी को शादी करने की सलाह के बारे में पूछा गया, तो आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, “जो भी पीएम बनता है, उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए. पत्नी के बिना पीएम आवास में रहना गलत है.ऐसा होना चाहिए. इसे ख़त्म किया जाए…” लालू से जब पूछा गया कि 2024 के चुनावों में गठबंधन को कितनी सीटें मिलेंगी, तो उन्होंने कहा, “कम से कम 300 सीटें मिलेंगी.

लालू प्रसाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि 17-18 जुलाई को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेने के लिए बेंगलुरु जाएंगे. दिल्ली रवानगी से पहले पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि वह 2024 लोकसभा चुनावों में केन्द्र की नरेन्द्र मोदी नीत सरकार को सत्ता से हटाने की जमीन तैयार करने के लक्ष्य से बेंगलुरु जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं खून की जांच सहित अन्य नियमित डॉक्टरी जांचों के लिए दिल्ली जा रहा हूं. वहां से पटना लौटूंगा और फिर विपक्षी दलों की बैठक तथा 2024 लोकसभा चुनावों में केन्द्र की सत्ता से मोदी सरकार की ‘विदाई’ की तैयारी के लिए बेंगलुरु जाउंगा.’’ संसद के मानसून सत्र से पहले समान विचार रखने वाले विपक्षी दलों की बैठक 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होनी है. पहली बैठक 23 जून को पटना में हुई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.