कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई में तीन नए मामले दर्ज
नई दिल्ली,29 मार्च। स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर की गई कथित विवादास्पद टिप्पणी के चलते मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें से एक शिकायत जलगांव शहर के मेयर ने दर्ज कराई है, जबकि अन्य दो शिकायतें नासिक के एक होटल व्यवसायी और एक अन्य व्यापारी की ओर से आई हैं।
मुंबई पुलिस की ओर से शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, पहली शिकायत जलगांव की मेयर ने दर्ज करवाई है, जबकि बाकी 1-1 केस नासिक के एक होटल व्यवसायी और बिजनेसमैन ने किए हैं।
मुंबई पुलिस कामरा को दो समन जारी कर चुकी है। उन्हें 31 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है। महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति ने 27 मार्च को उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस स्वीकार कर लिया है। आगे की कार्यवाही के लिए मामला विशेषाधिकार हनन समिति को भेज दिया गया है।
हालांकि, शुक्रवार को मद्रास हाईकोर्ट से 7 अप्रैल तक अग्रिम जमानत मिल गई। कुणाल ने याचिका में कहा था कि वह तमिलनाडु के विल्लुपुरम जिले के रहने वाले हैं। अगर मुंबई वापस आएंगे तो मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर लेगी। शिवसेना के कार्यकर्ताओं से उन्हें जान का खतरा है।
दरअसल, कुणाल कामरा ने एक स्टैंडअप कॉमेडी शो में पैरोडी की थी, जिसमें शिंदे को गद्दार कहा गया था। इसके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है।