TMC कार्यकर्ताओं ने यूएनबी कैपस में दिखाए काले झंडे, राज्यपाल बोले- हम प्रदर्शन का स्वागत करते हैं…

0

नई दिल्ली, 28जून।पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस  को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई, तृणमूल छात्र परिषद  के सदस्यों ने सिलिगुड़ी में उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय परिसर (यूएनबी) में बुधवार को काले झंडे दिखाए. वहीं, राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस कहा, प्रदर्शन लोकतंत्र का एक हिस्सा है. प्रदर्शन का हम स्वागत करते हैं. मैं उनको शुक्रिया करता हूं कि उन्होंने मुझे वापस जाने के लिए कहा, मैं वापस जा रहा हूं,

राज्यपाल के काफिले के परिसर में प्रवेश करते ही टीएमसीपी के सदस्यों ने ‘वापस जाओ’ के नारे भी लगाए. बोस जब विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश कर रहे थे तब टीएमसीपी के सदस्यों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और वे तख्तियां भी लहराईं जिस पर ‘वापस जाओ’ के नारे लिखे थे. हालांकि मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था. संपर्क करने पर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस बाबत किसी को न गिरफ्तार किया गया है और न ही हिरासत में लिया गया है लेकिन हम मामले को देख रहे हैं.

तृणमूल छात्र परिषदने आरोप लगाया कि बोस राजभवन से समानांतर प्रशासन चला रहे हैं और इसलिए वे उनकी यात्रा का विरोध कर रहे हैं. एक विद्यार्थी ने कहा, हम इस राज्यपाल को आज की बैठक करने की अनुमति देने के लिए तैयार नहीं हैं क्योंकि वह एक चुनी हुई सरकार को स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं. वह ऐसा कैसे कर सकते हैं? वह राजभवन से समानांतर प्रशासन चलाने की कोशिश कर रहे हैं. वह कुलपतियों की नियुक्ति में भी सरकार को अंधेरे में रख रहे हैं… ऐसा नहीं चल सकता.

Leave A Reply

Your email address will not be published.