कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज अंतिम दिन,बसवराज बोम्मई ने कल शिगांव सीट से भरा नामांकन पत्र

0

नई दिल्ली ,20 अप्रैल। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कल शिगांव सीट से नामांकन पत्र भरा। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने वरुणा से पर्चा दाखिल किया। हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टर ने हुबली-धारवाड़ मध्य निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। 62 महिलाओं सहित 935 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे हैं। इसके साथ ही अब तक तीन हजार से अधिक नामांकन पत्र दाखिल किए जा चुके हैं। राज्‍य में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और मतगणना 13 मई को होगी।

पहली बार निर्वाचन आयोग ने अस्‍सी से ऊपर के आयु वाले मतदाता और दिव्‍यांगों के लिए वोट फ्रॉम होम की सुविधा दी है। जिनको इस सुविधा की जरूरत थी उनको अप्रैल 17 तारीख से पहले 12डी पर्ची जमा करनी थी। बेंगलुरू नगर-निगम ने इन घरों की पहचान कर ली है। चुनाव दिनांक से चार या पांच दिन पूर्व इन घरों में अस्‍थायी पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे। एक प्रसाइडिंग ऑफिसर, बूथ स्‍तर के अधिकारी, पुलिस कर्मी और वीडियोग्राफर इन घरों में जाकर मतदान प्रक्रिया पूरी करेंगे। मतदाता एकांत में वोट करने के बाद उसे एनवलप में डालकर अधिकारियों को सौंपेंगे और एनवलप को सील किया जाएगा। इस सभी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.