24 फरवरी को विंध्य में भाजपा नेताओं की बैठक करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यहां जाने उनका पूरा कार्यक्रम
नई दिल्ली, 22 फरवरी। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 24 फरवरी को सतना के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे। अमित शाह यहां कोल समागम में हिस्सा लेंगे। उसके बाद चुनावी रणनीति के तहत राज्य के नेताओं की बैठक होगी और अगले दिन वह खजुराहो होते हुए गोरखपुर जाएंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री शाह के सतना दौरे के कार्यक्रम के अनुसार 24 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर छतरपुर जिले के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर सतना जिले के मैहर हेलीपैड पहुंचेंगे और दोपहर एक बजे मां शारदा देवी के दर्शन करेंगे. मंदिर और पूजा।
श्री शाह दोपहर 1.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। दोपहर 2.35 बजे शाह हेलीकॉप्टर से मैहर से सतना के लिए रवाना होंगे। वह दोपहर 3.15 बजे सतना में सबरी माता की जयंती के अवसर पर आयोजित कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होंगे। यहां वह कोल जाति की एक लाख सभाओं को संबोधित करेंगे। वे शाम सवा पांच बजे सतना के मेडिकल कॉलेज परिसर में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन व दौरा करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे.
वह शाम 6 बजकर 45 मिनट पर सतना के ओम इंटरनेशनल होटल पहुंचेंगे और बैठक में शामिल होंगे. बैठक में विंध्य क्षेत्र में भाजपा की बढ़त बनाए रखने और सरकार में पर्याप्त नेतृत्व नहीं होने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
शाह रात सतना में बिताएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 फरवरी को सुबह 10 बजे सड़क मार्ग से सतना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. फिर सुबह 10.45 बजे सतना से हेलीकॉप्टर से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे। शाह सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर खजुराहो एयरपोर्ट से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।