उर्फी जावेद ने चेतन भगत पर लगाया रेप कल्चर को प्रमोट करने का आरोप, वॉट्सऐप मैसेज किया लीक
नई दिल्ली, 28नवंबर। अतरंगी कपड़ें पहनने के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद ने जाने-माने उपन्यासकार चेतन भगत पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाया है। इतना ही नही अपनी बात को साबित करने के लिए उर्फी ने एक व्हाट्सप चैट भी शेयर किया है।
दरअसल जाने-माने उपन्यासकार चेतन भगत ने हाल ही में एक प्रोग्राम में इंडियन यूथ पर फोन की लत के दुष्परिणामों पर चर्चा की थी । उन्होंने उदाहरण के तौर पर उर्फी जावेद की तस्वीरों और रील्स को निशाने पर लिया था, जिन्हें इंस्टाग्राम पर लाखों लाइक्स मिले हैं। वही उर्फी जावेद ने फेमस राइटर के हाल ही में इस ‘distracting youth’ कॉमेन्ट पर पलटवार किया है। उर्फी ने इस पर करारा जवाब दिया और उन्हें ‘pervert’ बताया है । वहीं उर्फी ने #MeToo विवाद के दौरान उनके लीक हुए व्हाट्सएप मैसेज को शेयर किया है।
शनिवार 26 नवंबर को, चेतन भगत की “distracting youngsters.” के खिलाफ उर्फी ने पलटवार किया है।। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्क्रीनशॉट शेयर चेतन भगत को आइना दिखाने की कोशिश की है। उर्फी ने उनसे रेप कल्चर का सपोर्ट नहीं करने की अपील की है। उर्फी ने कहा कि भगत हमेशा लिंग विरोधी सवाल उठाते रहे हैं। एक्ट्रेस ने उन पर युवाओं को “गुमराह” करने का भी आरोप लगाया है।
दरअसल एक इवेंट के दौरान चेतन भगत ने उर्फी जावेद की अश्लील पिक्स और वीडियो पर कहा था, आज का यूथ ‘लड़कियों की फोटोज पर लाइक कर रहे हैं । उस पर कॉमेन्ट लिख रहे हैं। इस पर करोड़ों युवा इसे पसंद कर रहे होते हैं, वहीं इंडिया का ही एक जवान वो है, जो कारगिल में शून्य से नीचे तापमान पर देश की रक्षा कर रहा है।’ वहीं हमारा ज्यादातर यूथ कंबल ओढ़कर उर्फी जावेद की तस्वीरें देख रहा है।
इस पर उर्फी ने कहा कि “बलात्कार की संस्कृति को बढ़ावा देना बंद करो तुम बीमार हो। पुरुषों के इस व्यवहार के लिए महिलाओं के कपड़ों को दोष देना तो 80 के दशक के मिस्टर चेतन भगत का काम है ।
उर्फी ने आगे कहा जब आपने अपनी उम्र से आधी उम्र की लड़कियों को मैसेज किया तो कौन आपका ध्यान भटका रहा था ? हमेशा अपोजिट सेक्स को दोष देते हैं। अपनी कमियों या दोषों को कभी स्वीकार नहीं करते हैं। आप जैसे लोग युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, मैं नहीं।
इंस्टाग्राम पोस्ट में, उर्फी ने एक न्यूज रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उल्लेख किया गया था कि भगत ने #MeToo आंदोलन के दौरान अपने व्हाट्सएप संदेशों के स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद माफी मांगी थी।
इसके साथ ही उर्फी ने राइटर को ‘विकृत’ मानसिकता का बताते हुए लिखा, “उसके जैसे पुरुष हमेशा अपनी कमियों को स्वीकार करने की बजाय महिलाओं को दोष देते हैं। लड़कियों को मैसेज करना क्या उनका ध्यान भटकाना नहीं है? @चेतन भगत”।
चेतन भगत ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में चेतन भगत ने उर्फी के जरिए लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है. चेतन ने अपने इस ट्वीट में लिखा, ‘मैंने कभी भी किसी से कोई बातचीत, मुलाकात या फिर जान पहचान नहीं की. मेरे बारे में यहां जो भी फैलाया जा रहा है वह सब झूठ और नकली है और एक गैर जरूरी मुद्दा है. मैंने किसी की आलोचना नहीं की. इसके अलावा मुझे ये भी लगता है कि युवाओं को इंस्टाग्राम पर समय बर्बाद करने से रोकना, फिटनेस और करियर पर ध्यान देने के लिए कहना कुछ भी गलत नहीं हैं.’