अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय साझेदारी की जमकर की सराहना
नई दिल्ली, 15सितंबर। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय साझेदारी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी पहले कभी इतनी गतिशील नहीं रही। ब्लिंकन ने कहा कि भारत और अमेरिका आज सेमीकंडक्टर से लेकर रक्षा सहयोग, हर क्षेत्र में एकजुट हैं।
ब्लिंकन ने अपने संबोधन में क्वाड का भी जिक्र करते हुए कहा कि हमने भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच साझेदारी को बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी देश मिलकर समुद्री सुरक्षा से लेकर टीके के निर्माण और जलवायु सुरक्षा तक पर मिलकर काम कर रहे हैं। ब्लिंकन ने हाल ही में हुए जी20 सम्मेलन और इसमें लिए गए फैसलों की भी जमकर तारीफ की।