स्वर्ण मंदिर में परफ्यूम के प्रयोग पर लगाई गई रोक, SGP कमेटी ने बताई यह वजह
नई दिल्ली,10अक्टूबर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से स्वर्ण मंदिर में परफ्यूम के प्रयोग पर रोक लगा दी गई है। मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक एसजीपीसी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में परफ्यूम छिड़कने पर रोक लगाई है। यह रोक इसलिए लगाई गई है क्योंकि एसजीपीसी के दावे के मुताबिक परफ्यूम में हानिकारक कैमिकल एवं अल्कोहल का मिश्रण होता है और अल्कोहल का इस्तेमाल सिख मर्यादा का उल्लंघन है।
एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने इस संंबंध में सभी गुरुद्वारों के मैनेजरों को सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि इस पर पूरी रोक है और प्रबंधकों को इसका कोई विकल्प ढूंढने का निर्देश दिया है।