उपराष्ट्रपति 14 मई को राजस्थान का करेंगे दौरा

0

नई दिल्ली, 12 मई। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 14 मई, 2023 को राजस्थान में पुष्कर, खरनाल और मेड़ता शहर का दौरा करेंगे।

उपराष्ट्रपति पुष्कर के पवित्र ब्रह्मा मंदिर और श्री जट शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

वे बाद में प्रख्‍यात और परम पूजनीय समाज सुधारक वीर तेजाजी की जन्‍मस्‍थली खरनाल (नागौर) भी जाएंगे।

बाद में, उपराष्ट्रपति पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय नाथूराम मिर्धा की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए मेड़ता सिटी (नागौर) भी जाएंगे।

प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और नागौर के कृषक समुदाय के प्रतिष्ठित नेता, स्वर्गीय श्री नाथूराम मिर्धा लोकसभा के छह बार सदस्य रहे थे और उन्‍होंने 1979-80 और 1989-90 तक केंद्रीय मंत्री के रूप में भी कार्य किया था। नाथूराम मिर्धा राष्ट्रीय कृषि मूल्य आयोग के अध्यक्ष भी रहे थे। वे चार बार राजस्थान विधानसभा के सदस्य भी रहे और उन्‍होंने राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी कार्य किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.