संसद की सुरक्षा में चूक मामले पर क्या बोले विपक्षी नेता, ‘बहस से भाग रहे…PM मोदी’,…..
नई दिल्ली, 17दिसंबर। संसद की सुरक्षा में चूक के मामले पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस समेत अन्य पार्टी के नेता बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहे हैं. इस बीच, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पार्लियामेंट अटैक पर टिप्पणी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस मामले पर बहस से भाग रहे है. कांग्रेस नेता ने X पर पोस्ट कर कहा, “13 दिसंबर को लोकसभा में घटना पर प्रधानमंत्री ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उनका कहना है कि इस मामले पर बहस की नहीं, जांच की जरूरत है और जांच चल रही है.”
जयराम रमेश ने कहा कि बुधवार (13 दिसंबर) को जो हुआ और जिस तरह से हुआ, उसे लेकर INDIA Alliance की सभी पार्टियां गृह मंत्री के बयान की मांग कर रही हैं. यह मांग आगे भी जारी रहेगी. प्रधानमंत्री मामले में बहस से भाग रहे हैं.
संसद की सुरक्षा में सेंध काफी गंभीर मामला
संसद सुरक्षा में चूक घटना पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, “यह एक सुरक्षा चूक है. गृह मंत्री पहले ही यह स्वीकार कर चुके हैं और ये बहुत गंभीर मामला है. उन्हें मामले की जांच करने दीजिए…वे (विपक्ष) पहले ही इस मुद्दे को उठा चुके हैं और इसीलिए टीएमसी नेता डेरेक ओ’ब्रायन को निलंबित कर दिया गया है. अन्य कांग्रेस और डीएमके सांसदों को भी निलंबित कर दिया गया है.
संसद की सुरक्षा में सेंध पर शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का कहना है, “ऐसी घटना उस स्थान पर हुई, जिसे देश में सबसे सुरक्षित स्थान होना चाहिए था. यह एक सुरक्षा विफलता है. प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री नहीं हैं.” भाजपा सांसदों को प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री से भी बयान मांगना चाहिए.