हमारे क्षेत्रीय, जिला और ब्लॉक स्तर के स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को पर्याप्त रूप से बढ़ावा देंगी: डॉ मांडविया

0

नई दिल्ली, 3जनवरी। केद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज यहां राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) में आभासी रूप से असम में एनसीडीसी की क्षेत्रीय शाखा,  6 राज्यों (हरियाणा, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और मिजोरम) में राज्य शाखाओं और 2 राज्यों(हिमाचल प्रदेश और झारखंड)  में बीएसएल-3 प्रयोगशालाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने मध्य प्रदेश के भोपाल में एनसीडीसी की एक अस्थायी क्षेत्रीय शाखा का भी उद्घाटन किया।

एनसीडीसी की ये नई शाखाएं और बीएसएल-3 प्रयोगशालाएं वन हेल्थ दृष्टिकोण के साथ महामारी की तैयारी और रोग निगरानी से संबंधित देश की क्षमता को मजबूत करेंगी। उन्होंने उन्नत एनसीडीसी,

डॉमांडविया ने  कार्यक्रम में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि एनसीडीसी की ये क्षेत्रीय शाखाएं सीसीएचएफकेएफडीस्क्रब टाइफस जैसी क्षेत्रीय विविधताओं वाली बीमारियों से निपटने में मदद करेंगी। इसके अलावाएनसीडीसी और बीएसएल3 प्रयोगशाला की राज्य शाखाओं के कार्यात्मक होते ही क्षेत्र/राज्य की विशेष रूप से अत्‍यधिक जोखिम वाले रोगाणुओं  द्वारा फैलने वाली बीमारियों के लिए तैयारी और उनसे निपटने की क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा“स्वास्थ्य संबंधी जिन बुनियादी सुविधाओं का आज उद्घाटन या शिलान्यास किया गया हैवे हमारे क्षेत्रीयजिला और ब्लॉक स्तर के स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को पर्याप्त रूप से बढ़ावा देंगी और भविष्य में आसन्न किसी भी प्रकोप या महामारी के लिए निगरानीनिदान और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों और उनसे निपटने की क्षमता को बढ़ाएगी।

एनसीडीसी के योगदान की सराहना करते हुए डॉमांडविया ने कहा“कोविड महामारी से निपटने में भारत ने कई अन्य देशों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। एनसीडीसी राज्य और स्थानीय सरकारों के साथ समन्वय स्‍थापित कर सामुदायिक निगरानीकांटेक्‍ट ट्रेसिंग और रोग से निपटने  सहित रोकथाम उपाय करने में सबसे आगे रहा है। उन्होंने कहा कि एनसीडीसी सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी और रोग से निपटने  की क्षमताबैक्टीरियावायरलजूनोटिक संक्रमण और परजीवी रोगों के लिए नैदानिक क्षमताओं के अलावा रोग के प्रकोप की जांच सहित महामारी विज्ञान संबंधी सहायता के लिए नोडल एजेंसी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा“स्वास्थ्य सेवा व्यवसायी और चिकित्सक रक्षा बलों की तरह हैंवे कभी भी उदासीन नहीं रह सकते। उन्हें हमेशा सतर्क रहना होगा। हमारी स्वास्थ्य सेवा सेना के लिए कोई मंदी की अवधि नहीं हो सकतीहमें समय पर निगरानी और बीमारी का पता लगाने के लिए अपने कौशल को मजबूत और तेज करना होगा।” उन्होंने कहा“जैसा कि माननीय प्रधानमंत्री ने अपने पिछले मन की बात‘ में कहास्वस्थ राष्ट्र ही समृद्ध राष्ट्र होता है। हमें बीमारियोंविशेषकर जीवनशैली से जुड़ी बीमारियोंजिन्हें गैरसंचारी रोग भी कहा जाता हैसे बचने के लिए व्यक्तिगत स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है।

डॉमांडविया  ने बताया कि एनसीडीसी के विकास के लिए एक दूरदर्शी रणनीति की परिकल्पना की गई हैजिसके माध्यम से एनसीडीसी की उपस्थिति को विकेंद्रीकृत करने के लिए चरणबद्ध तरीके से 30 एनसीडीसी राज्य शाखाएं5 एनसीडीसी क्षेत्रीय शाखाएं और 10 बीएसएल 3 प्रयोगशालाएं स्थापित करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि एनसीडीसी की विकेंद्रीकृत उपस्थिति राज्यों की संचारीगैरसंचारी रोगों– दोनों से जुड़ी और वन हेल्‍थ संबंधी आवश्यकताओं की राज्य विशेष की सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों से निपटने की क्षमता को बढ़ावा देगी।

डॉमांडविया  ने इन कदमों को आगे बढ़ाने की दिशा में राज्य सरकारों के प्रयासों की सराहना की और भविष्य की महामारियों से निपटने में देश की क्षमता बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच सामूहिक और सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने सभी हितधारकों को  अपना कर्तव्य निभाने में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने को लेकर भी आगाह किया।

इस अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने निम्नलिखित तकनीकी दस्तावेज़ों का भी विमोचन किया :

1. आईडीएसपी, एनसीडीसी डिजिटल रिलीज- “कम्युनिटी रिपोर्टिंग टूल ऑन आईएचआईपी ”

2. पर्यावरण और व्यावसायिक स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य केंद्र, एनसीडीसी पुस्तिका का विमोचन – “क्लाइमेट चेंज एंड हेल्थ : ड्राइविंग लोकल एक्शन भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में लागू किए गए अनुकूलन और शमन उपायों पर केस स्टडीज का संग्रह, 2023″

3. महामारी विज्ञान, एनसीडीसी तकनीकी रिपोर्ट का विमोचन – ” रिपोर्ट ऑफ द फर्स्ट मल्टी सेंटरिक प्वाइंट प्रेवलेंस सर्वे ऑफ एंटीबायोटिक यूज ऐट  20 एनएसी-नेट साइट्स”

4. आईडीएसपी, एनसीडीसी गाइड बुक – “आउटब्रेक इंवेस्टीगेशन मैनुअल फॉर मेडिकल ऑफिसर्स ”

5. सेंटर फॉर वन हेल्थ, एनसीडीसी विज़न दस्तावेज़ – ” विज़न डॉक्यूमेंट ऑफ सेंटर फॉर वन हेल्थ” – समुदायों की सुरक्षा के लिए वन हेल्थ दृष्टिकोण द्वारा बहुक्षेत्रीय सहयोग का उपयोग करना

 

6. राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण केंद्र – “नेशनल स्ट्रेटेजिक प्लान : मलेरिया एलिमिनेशन -2023-27”

इस अवसर पर डॉराजीव बहलसचिवस्वास्थ्य अनुसंधान विभाग और महानिदेशकआईसीएमआरडॉअतुल गोयलडीजीएचएस और निदेशकएनसीडीसीएल.एसचांगसनअपर सचिव और मिशन निदेशक (एनएचएम), स्वास्थ्य मंत्रालय; रोली सिंहअपर सचिवस्वास्थ्य मंत्रालय राजीव मांझीसंयुक्त सचिवस्वास्थ्य मंत्रालय और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और एनसीडीसी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.