क्या विराट कोहली दूसरी बार बनेंगे भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान?

0

नई दिल्ली, 5जुलाई। लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर काफी सवाल उठने लगे हैं. ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार के बाद फैंस अब रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तानी से हटाने की मांग करने लगे हैं.

उनकी जगह कप्तान बनाए जाने के लिए रविचंद्रन अश्विन या विराट कोहली का नाम सुझा रहे हैं. कोहली भारतीय टेस्ट इतिहास के चौथे सबसे सफल कप्तान रह चुके हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 मैचों में 40 जीत और 11 ड्रॉ खेले हैं. कोहली उन सभी 28 टेस्ट कप्तानों में तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने जीत प्रतिशत (50%) के मामले में 40 या अधिक मैचों में टीम का नेतृत्व किया है.

कोहली को फिर से भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने के सुझावों पर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय दी है. उनका कहना है कि विराट के खुद टेस्ट कप्तान के रूप में पद छोड़ने के बाद इसकी संभावना बिल्कुल नहीं है.

अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, ” उन्हें (विराट कोहली) बनाया जा सकता है लेकिन वह नहीं बनेंगे और शायद यह सही भी रहने वाला है क्योंकि किसी ने उन्हें टेस्ट कप्तानी छोड़ने के लिए नहीं कहा था. यह बात अलग-अलग पक्षों से कई बार साफ हो चुकी है कि किसी ने नहीं कहा कि वह टेस्ट कप्तान नहीं रहेंगे.”

साल 2022 के साउथ अफ्रीकी दौरे के बाद विराट ने भारत की टेस्ट कप्तानी छोड़ दी थी. हालांकि विराट कोहली सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तानों में से एक थे. लेकिन बाद में विराट और BCCI के बीच दरार बनती नजर आई. विराट की कप्तानी को लेकर उस समय के बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ भी काफी विवाद हुआ था.

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने बताया कि जब कोहली ने टेस्ट कप्तान का पद छोड़ा तो बीसीसीआई असमंजस में पड़ गया था और अब उन्हें दोबारा नियुक्त किए जाने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा, ” वास्तव में, जब उन्होंने यह निर्णय लिया कि वह कप्तान नहीं रहेंगे, तो बीसीसीआई थोड़ा आश्चर्यचकित हो गया कि वास्तव में क्या हुआ, कि उन्हें कप्तान की तलाश करनी होगी. उस समय वह थोड़ी अलग बात थी लेकिन अब नहीं.”

टीम इंडिया फिलहाल वनडे और टी20 के बाद 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज दौरे पर है. बीसीसीआई पहले ही वनडे और टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर चुका है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.